n
n
कवर्धा। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 21 नवंबर को ग्राम चतरी में अंतर्राज्यीय जूनियर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 40 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें पुलिस विभाग की ओर से नगद इनाम, टी शर्ट, हेलमेट एवं खेल संबंधी सामग्रियां भेंट कर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एनके बेताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा एवं सरपंच उपसरपंच ग्राम छतरी के सहयोग से किया गया। उपस्थित खिलाडिय़ों एवं ग्रामवासियों को पुलिस अधिकारियों ने बहुत महत्वपूर्ण और आवश्यक जानकारी दी। सभी ग्रामीण काफी प्रसन्नचित रहे।

