धमतरी। पुलिस अधीक्षक, बीपी राजभानू के निर्देशन में शक्ति टीम एवं यातायात पुलिस द्वारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदाह छात्र, छात्राओं को चेतना के माध्यम से जागरूक किया गया। शक्ति पुलिस टीम धमतरी के द्वारा छात्र,छात्राओं को जानकारी दी गई। जिसमें सायबर क्राईम, चीटफं ड, एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक के काँल लैगिक अपराध, पाक्सो एक्ट,जेजे एक्ट,बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी दी गई। शक्ति टीम के द्वारा आत्म रक्षा के कुछ स्टेप डेमो के माध्यम से करके बताया गया।
आपातकाल में छात्रायें अपनी रक्षा कैसे करें।
प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूकता हेतु लघु फिल्म दिखाया गया जिसको छात्राओं ने बहुत पसंद किया। शक्ति टीम द्वारा मोबाइल नंबर सभी को नोट कराया गया। श्रीमती मनीषा ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा अपने उद्बोधन मे विद्यालय के छात्रों को बताया की आपको हमेशा अपराध एवं अपराधों की रोकथाम के प्रति जागरूक रहना चाहिए। हमेशा कानून का सम्मान करना चाहिए। एटीएम फ्रॉड एवं एटीएम के सावधानी के बारे में बताया गया। किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड सुविधा लेते समय एसएमएस अलर्ट सुविधा अवश्य ले। एटीएम कार्ड किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में ना दें और ना ही पैसे निकालते समय अनजान व्यक्तियों से मदद लें।एटीएम कार्ड संबंधित जानकारी फोन पर ना दें। किसी भी प्रकार के इनाम/बोनस ध्लाटरी के लालच में ना आयें। सायबर क्राईम क्या है उसके बारे मे बताया गया। हेकर्स द्वारा किए गए फोन कॉल्स से दुर रहें। एटीएम उपयोग करते समय सावधानी बरतें।
०००००००००००००००००००

