
मौके पर ही दबिस देकर 6 गाडिय़ों सहित 2214 कट्टा धान की गई जब्त
बालोद। जिले में जहाँ धान कोचिये किसानो के धान को खपाने के लिए सक्रीय नजर आ रहे है तो वहीँ जिला प्रशासन भी इस पर नकेल कसने पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। बालोद कलेक्टर रानू साहू भी इस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जिले के सभी राजस्व व खाद्य अधिकारियों को अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्यवाही के लिए निर्देष जारी कर चुके है। इसी के चलते आज बालोद एसडीएम अवैध धान परिवहन करते 5 अलग अलग गाडियों पर कार्यवाही करते हुए 2213 बोरी धान जिसमे कुल 885 क्विंटल धान जब्त कर सभी गाडियों को गुरुर थाने में खड़ी कर दी गई है तो वहीँ इस पुरे मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंप दी है।
मामला जिले के गुरूर ब्लाक का
पूरा मामला जिले के गुरुर ब्लाक का है। जब बालोद एसडीएम अपने औचक दौरे पर निकली थी इस बीच कांकेर जिले की तरफ से धान से लदी कुछ ट्रके पुरुर के पास एक राइस मिल में गई। जिस पर बालोद एसडीएम शक होने पर सभी गाडियों में रखे धान के दस्तावेजो की जांच की गई। जिसमे सभी धान कांकेर जिले के पखांजूर, कापसी, चारामा सहित अन्य जगहों से धमतरी जिले के राईस मिल में जाना था। लेकिन ट्रक चालको द्वारा इन धानो को पुरुर के पास एक मिल पर खाली कराया जा रहा था। जिस पर बालोद एसडीएम ने इस अवैध तरीके से धान को परिवहन के मामले में 6 ट्रको पर कार्यवाही कर गुरुर थाना में जब्ती कार्यवाही की गई। जिसके बाद अब फिर एक बार धान कोचियो व गलत तरीके से धान परिवहन में लगे व्यवसायियों में हडकम्प की स्थित बनी हुई है।
गौरतलब है इससे पहले भी जिले के अलग अलग ब्लाको में सप्ताह भर पूर्व बालोद कलेक्टर के निर्देशन में ऐसी ही कार्यवाही के बाद 1 हजार क्विंटल से अधिक अवैध धान पर जब्ती कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जा चुकी है3तो वहीँ आज इस बड़ी कार्यवाही में बालोद राजस्व विभाग की टीम ने 885 क्विंटल धान जब्त की है
००००००००००००००००००००००००००००००

