

आयुक्त ने विभिन्न वार्डो में सफाई कार्य का किया निरीक्षण
दुर्ग। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी प्रमुख सड़कों से मिट्टी और मलमा, व धूल हटाने निर्देश दिये। उन्होंने सड़क किनारे और नाली किनारे कहीं पर भी कचरा एकत्र न होने दें। उसे तत्काल हटायें। निरीक्षण के दौरान कचरा पड़ा दिखायी देने पर व क्षेत्र वासियों द्वारा शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रात: 7.00 बजे से राजेन्द्र पार्क से गुरुद्वारा रोड, ग्रीन चैाक, सिकोला भाठा, धमधा नाका, दीपक नगर, आमदी मंदिर वार्ड, ओम परिसर आदि क्षेत्रों का दौरा कर सफाई कार्य का जायजा लिये। आयुक्त के निर्देश पर डाक्टर ढिल्लन नर्सिंग होम से लेकर सिंधी धर्मशाला होकर आगे गुरुद्वारा और महाराष्ट्र बैंक तक सड़क किनारे जीम मिट्टी को निगम अमले ने जेसीबी मशीनके प्लेट से उखड़वाया और उसे उठाकर सड़क से धूल की सफाई करायी गयी। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, प्रभारी दरोगा रामलाल भट्ट, सफाई सुपरवाईजर ललीत धर्मकार, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
०००००००००००००००००००००००








