

दुर्ग। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के नेतृत्व व मार्गदर्शन में शहर की व्यापक स्तर पर साफ.सफाई करायी जा रही है। इसके अंतर्गत सड़कों से धूल हटाने के साथ जी0ई0रोड में डिवाईडर से धूल और झाडिय़ों की कटाई कर सफाई की जा रही है। साथ ही पानी का तरई भी किया जा रहा है। नागरिकों से अनुरोध है कि शहर की सफाई व्यवस्था में नगर निगम का सहयोग करें। सफाई संबंधी किसी भी समस्या और शिकायत के लिए वे शासन की निदान 1100 में अवश्य सूचित करें। शिकायत का समय सीमा में निराकृत कर अवगत कराया जाता है।
००००००००००००००००००००००








