सेतु विभाग जनसुरक्षा के लिए 2.06 करोड़ करेगा खर्च,सेतु विभाग जनसुरक्षा के लिए 2.06 करोड़ का कार्य प्रारंभ,शहर के ओवरब्रिजों में होने वाली दुर्घटना रुकेगी-वोरा
दुर्ग। शहर के वाय शेप धमधा नाका और पुलगांव नाला ब्रिज में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वाय शेप ब्रिज में दोनों ओर सुरक्षात्मक जाली, डामरीकरण, पेंटिंग, रोड़ मार्किंग, कैट आई व डिवाइडर लगवाने के लिए 1 करोड़ 34 लाख 65 हजार के कार्यों का कार्यादेश जैन कंस्ट्रक्शन राजनांदगांव एवं संजरी कंस्ट्रक्शन दुर्ग को जारी कर दिया है। धमधा नाका ओवरब्रिज में 56.67 लाख के कार्यों व पुलगांव नाला में 15.11 लाख का कार्यादेश के लिए श्री साईं ट्रेडर्स रायपुर को जारी किया जिसके बाद विधायक अरुण वोरा ने निर्माण कार्यों का शुभारंभ करवाया। ब्रिज विभाग के कार्यपालन अभियंता डीके माहेश्वरी को वाय शेप, धमधा नाका व पुलगांव पहुंच कर दुर्घटना जन्य परिस्थिति को दिखाते हुए ब्रिजों में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दो माह के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिये।
गौरतलब है कि विधायक वोरा लगातार शहर के ओवरब्रिजों की सुरक्षा का मुद्दा राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में उठाते हुए राशि की स्वीकृति दिलाई है। पार्षद राजेश शर्मा, सुरेंद्र राजपूत, अजय मिश्रा, अंशुल पांडेय व ब्रिज विभाग के अभियंता भूषण शेंडे, एसडीओ संध्या बंजारे व नवीन सिंह इस दौरान उपस्थित थे।
००००००००००

