

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2019 के तहत जिले के 27 शिक्षकों को शिक्षादूत तथा 3 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र हायर सेकेण्डरी स्कूल के शहीद विनोद चौबे आडिटोरियम में आयोजित समारोह में शिक्षकों को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और नगद राशि से सम्मानित किया गया। डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू समारोह के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू और कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य समारोह में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि दलेश्वर साहू ने कहा कि समाज में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने की परंपरा है। इससे अन्य लोगों को भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। श्री साहू ने कहा कि समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है। उनके अच्छे कार्यों का प्रतिफल यह सम्मान है। श्री साहू ने कहा कि अच्छा कार्य करने से एक अलग पहचान बनती है और मन में संतोष भी होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता होते हैं। आने वाली पीढ़ी को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का दायित्व शिक्षकों पर होता है। श्री साहू ने सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी योग्यता का बेहतर उपयोग करें और बच्चों को आगे बढ़ाएं।
समारोह में शिक्षक रविन्द्र कुमार दुबे, श्रीमती इंद्रा चंद्रवंशी और सुश्री बबीता गिरी को ज्ञानदीप पुरस्कार दिया गया। शिक्षक विजय सिंह ठाकुर, महेन्द्र कुमार चंदेल, अशोक कुमार साहू, गिरधारी राम सहारे, श्रीमती पद्मा सेवता, श्रीमती मीना सोनबोईर, गौतम लहरे, श्रीमती अनुपमा जैन, ज्ञानदास कुर्रे, सुश्री अंजू देवांगन, अमित कुमार श्रीवास्तव, देवनारायण वैष्णव, जयप्रकाश सिन्हा, श्रीमती विद्यामती साहू, रितेश कुमार रंगारी, कोमल चंद कोठारी, कुमारी प्रेरणा सिंह, श्रीमती नैना वर्मा, श्रीमती राज सोरी, देवार सिंह नायक, देव सिंह आंचले, गंगाधीर रामटेके, बाल सिंह तौप्पा, श्रीमती पद्मादेवी चुरेन्द्र, श्रीमती श्रीनिल अवस्थी, भुनेश्वर लाल साहू तथा ईश्वरदास मेश्राम को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।








