

युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए मंगाए गए बायोडाटा
भिलाई। भिलाई स्थित इंदिरा गांधी हायरसेकंडरी स्कूल में अखिल भारतीय कुशवाहा मरार पटेल समाज के परिवारो का दिवाली स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लवकुश भगवान एवं शाकंभरी मता कि पूजा अर्चना के साथ किया गया। अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री चन्द्रभूषण कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल्द ही अखिल भारतीय कुशवाहा मरार पटेल समाज की वैवाहिक उद्देश्य की पूर्ति के लिये विवाह योग्य युवक युवतियों के फोटो और बायोडाटा मगाये जा रहे है जिससे पत्रिका जल्दी छापी जा सके। उसके उपरांत विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन कराया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने दहेज प्रथा खत्म कर कम खर्चो वाली शादियों के लिए समाज को आगे आने कहा।
प्रदेश महासचिव महेश राम पटेल ने अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा मे समाज जनो को अपने स्वेच्छा से सहयोग राशी कोषाध्यक्ष अनिल सिंह के पास जमा कर महासम्मेलन की तैयारी जोरशोर से करने कहा गया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद कश्यप, रोशन लाल पटेल, निशा कश्यप, प्रतिभा पटेल, धिरेन्द्रनाथ मौर्य, हरिवंश वर्मा, अमरनाथ सिंह, सुरेन्द्र कुशवाहा, आनंद कश्यप, कान्ती मौर्य, निता मौर्य, प्रमिला मौर्य, लालचंद मौर्य, विनोद मौर्य, डाक्टर लीला मौर्य, श्रीमती संध्या कुशवाहा, सरला कुशवाहा आदि का सम्मान मंच से किया गया। अंत मे एन एल मौर्य एवं अनिल सिंह के द्वारा आभार प्रकट कर सभी समाज जनो को साधूवाद दिया गया। इंदिरा गांधी हायरसेकंडरी स्कूल के संस्थापक काशी नाथ वर्मा, स्कूल अध्यक्ष रामसिंह का शाल पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सम्मान किया गया।







