दुर्ग। बोरसी हाट बाजार में 58 हितग्राहियों को दुकानें मिली। इसके लिए महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन तथा राजस्व प्रभारी शिवेन्द्र परिहार के समक्ष हितग्राहियों से दुकानों की लॉटरी निकलवायी गयी। दुकानों का आबंटन आरक्षण रोस्टर के आधार पर किया गया। इस दौरान अन्य एमआईसी प्रभारी दिनेश देवांगन, देवनारायण चंद्राकर, प्रमोद पाटिल, गायत्री साहू, सविता साहू, बाजार प्रभारी अधिकारी दुर्गेश गुप्ता तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बोरसी में हाट बाजार योजना के तहत् मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत् दुकानों का निर्माण किया गया। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के अंतर्गत 75 दुकानों का निर्माण नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा किया गया है। जिसमें से 14 दुकानों का आबंटन व्यवस्थापन के तहत् किया गया है। जिला शहरी विकास अभिकरण दुर्ग द्वारा अनुमोदित सूची संख्या के आधार पर हितग्राहियों को लॉटरी पद्धति से दुकान आबंटित किया गया। दुकानों का आबंटन आरक्षण के तहत् किया गया जिसमें अनुसूचित जाति के अंतर्गत श्रीमती खिलेश्वरी बघेल, संदीप खरोले, संदीप वैध, ललेन्द्र कुमार, तनु बागड़े, ज्योत्सना मेश्राम, पुष्पा मनहरे, भरत नायक, जनजाति के आधार पर कु0 पूर्णिमा, योगेश भूआर्य, संजू बाई गोंड़, अन्य पिछड़ावर्ग से श्रीमती सेवतीबाई साहू, नीरज कुमार साहू, पोषण कुमार सेन, शालिनी कश्यप, योगेश कुमार गंभीर, श्रीमती गीता सेन, भुवनेश्वरी साहू, अकीमुद्दीन, छाया सोनी,भूपेन्द्र साहू, विधवा परित्यगता महिला के आधार पर डुलेश्वरी साहू, कल्पना पटेल, विकलांग दिव्यांग. कुन्तीबाई देवांगन, शिक्षित बेरोजगार श्रीमती दशोदा बाई देवांगन, रमजान अली, संजीव सोनी, अनारक्षित के तहत् नाजिया हसन, सीमा जैन, पूनम कदम, श्रीमती साहिस्ता बेगम, परवेज अहमद खान, अमृता तिवारी, सुनीता राजपूत, विशाल कुमार गोदवानी, मजहर अली, महेश कुमार गुप्ता, भारती मोरयानी, सैयद आरिफ अली, गार्गी गुप्ता, मुकेश कुमार ताम्रकार, शिल्पी डे, प्रीति श्रीवास्तव, कु0 मालती शर्मा, अंजली मानके, सैयद मुनशाद अली, दलजीत सिंह, शहजाद मोहम्मद हसन, कु0 मिनाक्षी, दीक्षा गोदवानी, मोहम्मद इल्फ ास, संतोष कुमार डाकुवा, लोकेश्वर सिंह, जितेन्द्र चंदानी, त्रिलोक देवांगन, रामेश्वरी देवांगन, घनश्याम अग्रवाल और रईस खोखर को दुकानेंं आबंटित हुआ है।

