निगम के 8 वार्डो में 3 करोड़ 18 लाख से हो रहा है गार्डन निर्माण
दुर्ग। आर्य नगर वार्ड 13 में महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा 60 लाख की लागत से निर्मित गजानन वाटिका का उद्घाटन आर्य नगर वासियों की उपस्थिति में किया गया। गजानन वाटिका में पाथवे, बच्चो के झूला, पेड़ पौधा लगाने के साथ प्रकाश, पानी की सुविधा की गई है। इससे आर्य नगर के निवासियों में हर्ष व्याप्त है। महापौर श्रीमती चंद्राकर ने आर्य नगर वासियों को बधाई देते हुये कहा यहॉ ओपन जिम का भी निर्माण किया गया है। आप सभी अमृत मिशन के गार्डन का उपयोग कर अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा बेहतर ढंग से कर सकेगें। लोकार्पण अवसर पर लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, पर्यावरण प्रभारी विजय जलकारे, पूर्व पार्षद संजय कोहले, सुभद्रा शर्मा, सुरेन्द्र बजाज, एवं वार्ड के नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे।
इस संबंध में महापौर श्रीमती चंद्राकर ने आर्य नगर निवासियों को बताया कि नगर पालिक निगम द्वारा अमृत मिशन योजना के अंतर्गत 8 गार्डन का निर्माण 3 करोड़ 18 लाख से कराया जा रहा है। योजना के तहत् मांग और आवश्यकता अनुसार कातुलबोर्ड वार्ड, पद्मनाभपुर वार्ड 45, नरसिंह बिहार कालोनीए महावीर कालोनी, आर्य नगर, पोटियाकला वार्ड, पदमनाभपुर वार्ड 46, जवाहर नगर वार्ड 18 में गार्डन निर्माण कराया जा रहा है उन्होंने कहा इनमें से आर्य नगर, नरसिंह बिहार, तथा जवाहर नगर में ओपन जिम भी साथ में निर्माण कराया जा रहा है। उन्हांने निवासियों से अनुरोध कर कहा कि अमृत मिशन के गार्डन का बेहतर उपयोग कर अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा करें साथ ही गार्डन का रख.रखाव भी बेहतर ढंग से करें। आर्य नगर में गार्डन लोकार्पण अवसर पर प्रफुल्ल जोषी, प्रमोद कुलकर्णी, अजय राणा, ललित चंद्राकर, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, पदमा दीक्षित, लतारेखा वार सरोज, तेलंग, सरला देशपांडे, शालिनी शिरके, अन्नपूर्णा कदम, मीता श्रीवास्तव, मीना बेलसारे, कीर्ति बेलसरी, स्वरुपा गुप्ता, सोना जैन सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।

