

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड 4 गयाबाई वार्ड में स्थित पुसई डबरी मुक्तिधाम क्षेत्र में बरसों से काबिज लोगों ने शासन की योजना का पट्टा प्रदान करने और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने 200 से अधिक लोगों का आवेदन फ ार्म व दस्तावेज पार्षद दिनेश देवांगन के नेतृत्व में महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर व आयुक्त इंद्रजीत बर्मन से मुलाकात कर सौंपे। महापौर व आयुक्त ने हितग्राहियों को आश्वस्त करते हुये कहा शासन स्तर पर पूरा प्रयास किया जावेगा कि आप लोगों को काबिज जगह का पट्टा व आवास योजना का लाभ अवश्य प्राप्त हो। दस्तावेज सौंपने के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, एमआईसी प्रभारी सोहन जैन, सहा0 अभियंता टी0के0 देव, वार्ड के नागरिक श्रीमती उषा सोनी, सौरभ देवांगन, बिसहत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि गयानगर वार्ड 4 गया बाई धर्मशाला के पीछे व मुक्तिधाम के आस-पास बड़ी आबादी शिव पार्वती मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर विगत तीस चालीस वर्षो से निवासरत है तथा निगम की ओर से इस भाग में सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएॅ भी प्रदान की जा रही है। इन सभी के मकान कच्चा है सभी लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् मोर जमीन मोर मकान योजना का लेना चाहते हैं। इस विषय को लेकर पार्षद दिनेश देवांगन के नेतृत्व में 200 के करीब गरीब परिवारों ने मकान का पट्टा प्रदान करने तथा आवास बनाने अनुदान देने की मांग लेकर आवेदन फार्म व सूची महापौर व आयुक्त से मुलाकात कर सूची सौंपे। महापौर व आयुक्त ने सभी आवेदन फार्म व सूची लेकर उसे संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर कार्यवाही करने निर्देश दिये।
००००००००००००००००००००००००००००







