

दुर्ग। स्व. डॉ. विनोद जैन के पुत्र वैशाली नगर निवासी शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन व भिलाई नर्सिंग होम के पार्टनर नितिन जैन 42 वर्ष ने अपनी पत्नी मीनल जैन के साथ अपने विवाह की 19वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने अपने देहदान की घोषणा कर नवदृष्टि फ ाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया,रजनीश जायसवाल व सी ए सुनील अग्रवाल को देहदान की वसीयत सौंपी। इस अवसर पर जैन परिवार के करीबी आशीष तुरकिया, जसजीत दोसांझ, रिनल तुरकिया, रोशी दोसांझ देहदान के साक्षी बने नितिन जैन ने कहा समाचार पत्रों में देहदान के समाचार पढ़ उन्होंने देहदान का निर्णय लिया इसके लिए उन्होंने अपनी पुत्री रिया जैन व पुत्र मिनित जैन से भी चर्चा कर सहमति ली, अनिल बल्लेवार ने देहदान की प्रक्रिया विस्तार से समझते हुए कहा शिक्षक के देहदान करने से पूरा समाज इससे प्रेरणा लेता है, कुलवंत भाटिया ने जैन दम्पति की प्रंशसा करते हुए उनसे आग्रह किया। भविष्य में इस अभियान से जुड़ें व लोगों को जागरूक करें। राज आढ़तिया ने उपस्थित लोगों को रक्तदान व नेत्रदान के महत्व को विस्तार से समझाया।
देहदान की घोषणा के अवसर पर अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, रजनीश जायसवाल, सुनील अग्रवाल, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, मुकेश आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, धर्मेंद्र शाह, गोपी रंजन दास, प्रमोद बाघ, राजीव अग्रवाल, संतोष राजपुरोहित, रितेश जैन, चेतन जैन, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, जितेंद्र हासवानी, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नामदेव जसवानी, किरण भंडारी, नत्थू अग्रवाल, दीपक बंसल आदि ने जैन दम्पति को बधाई व शुभकामनाएं दी।
००००००००००००००००००००००००००








