
राजनांदगांव। शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला रामपुर के संयुक्त तत्वावधान में 14 नवंबर को शाला गया। इस कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकारी सूई धागा, रस्सी खीच, कबड्डी आदि खेलो का आयोजन किया गया। बाल में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाया। जिसका आनंद स्कूल के बच्चों के साथ साथ शिक्षकों से लेकर पंचायत प्रतिनिधि शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं पालकगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। संस्था प्रमुख जीएमडी वाल्देके मार्ग दर्शन में बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं गणमान्य नागरिकों तथा पालक गणों का आभार व्यक्त वास्ते हुए सभी को बाल मेलाकी बधाई दी। यह जानकारी प्राथमिक शाला के प्रभारी श्रीमति आरती श्रीवास्तव द्वारा दी गई।
n