
राजनांदगांव। दिग्विजय महाविद्यालय प्रदेश का अग्रणी महाविद्यालय है जिसमें 5 हजार नियमित छात्र छात्रायें एवं 17 हजार प्राईवेट के छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हित के लिये कार्य करते आ रहे है। इसी संदर्भ में दिग्विजय महाविद्यालय में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्या के नाम रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा गया, जो कि तीन सूत्रीय मांग बीसीए प्रथम वर्ष की विषय निर्धारित की जाये। आवश्यक बुक की पूर्ति की जाये। 3 पेयजल की व्यवस्था की जाये एवं उसके आसपास सफाई की जाये।
छात्र नेता चिंटू सोनकर ने बताया कि बीसीए प्रथम वर्ष में नामांकन के ऑनलाईन में नौ विषय दिखाया जा रहा है, किन्तु जब डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष से सिलेबर्स के आधार पर जानकारी मांगी गई तो सिलेबर्स में मात्र छै विषय का ही उल्लेख किया गया है। ऐसे में छात्र-छात्राऐं दुविधा में फंसे है कि सिलेबर्स के आधार पर परीक्षा की तैयारी की जायें या फिर नामांकन के आधार पर तैयारी करें। जब इस विषय को लेकर विभागाध्यक्ष से बात किया गया तो टॉल मटोल भरा जवाब दिया गया, यदि छात्रों की परीक्षा में अनुत्तीर्ण परिणाम प्राप्त होती है तो इसका जवाब दे कौन होगा। कॉलेज प्रशासन इस विषय पर जल्द से जल्द जांच कर विषय निर्धारित करें।


नगर सहमंत्री कमलेश प्रजापति ने कहा कि इस तीन सूत्रीय मांग को जल्द से जल्द पूर्ण की जाये अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगा। जिसमें मुख्य रूप से नगर सहमंत्री कमलेश प्रजापति, महाविद्यालय उपाध्यक्ष चिन्टू सोनकर, क्रीड़ा प्रमुख अनिकेत साहू, नगर सहछात्रा प्रमुख दीक्षा सहारे, नुकुल सोनकर, अविनाश वैष्णव, रोशन साहू, राजकुमार सार्वा, शशिकांत साहू, प्रदीप झा, दिनेश झा, शिशिर सिन्हा, अमान अंसारी, राहुल सिन्हा , सुरज रामटेके आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
n