

राजनांदगांव। वार्डो में मूलभूत सुविधा के साथ साथ विकास कार्य कराने की कडी में वार्डवासियों की सुविधा के लिये नगर निगम द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में महापौर मधुसूदन यादव द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत लगभग 10-10 लाख रूपये की लागत से वार्ड नं. 38 हीरामोती लाईन, वार्ड नं. 44 आर्शीवाद कालोनी एवं वार्ड नं. 45 खंडेलवाल कालोनी में सामुदायिक भवन निर्माण तथा वार्ड नं. 42 साहू समाज भवन विस्तार कार्य का भूमिपूजन अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर गैती चलाकर किया गया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष शिव वर्मा, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण देवशरण सेन, बलवंत साव, श्रीमती रेणु शर्मा, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, मनोज लोढा,अतुल राजयजादा,पार्षद श्रीमती विक्रमा नेताम, शरद सिन्हा, शेखर यादव, पूर्व नामांकित पार्षद सुश्री माधुरी जैन सहित साहू समाज के अध्यक्ष कमल किशोर साहू,सचिव पूरण साहू, उपाध्यक्ष सुश्री नीरा साहू कोषाध्यक्ष विवेक साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में हीरामोती लाईन में रवि सिन्हा, विजय सिन्हा, संतोष रजक, गिरधारी साहू, अर्चना सारथी, बिन्दू सारथी, कल्याणी रजक ने, साहू समाज भवन में समाज के लोमस साहू,सरीता साहू, धर्मदास साहू, मदन साहू, भागवत साहू, कामनी साहू, राजेश यादव, विजय देवांगन, खिलेन्द्र सेन ने, आर्शीवाद कालोनी के कमलू नेताम, रविन्द्र सिंह, गागन आईच, सरस्वती यादव, पूनम शर्मा, पदमा राय, राधे साहू, गणेशिया बाई एवं खंडेलवाल कालोनी के राखी श्रीवास्तव, र्इ्रन्दू साहू, मीना यादव, संध्या दिक्षीत, प्रीति गुप्ता, संगीता श्रीवास्तव, दुर्गा सिन्हा, लक्ष्मी गोस्वामी, रूबी साहू, गंगोत्री साहू, उषा वैष्णव, रानी ठाकुर आदि के द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर,श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।








कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्री यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंंह द्वारा शहर विकास के लिये समय समय पर राशि प्रदान की गयी, जिससे प्रत्येक वार्डो में रोड नाली, डामरीकरण, चौडीकरण, सौदर्यीकरण, भवन, उद्यान, आंगनबाडी, मॉडल क्लास, तालाबों का संवर्धन, मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान का उन्नयन आदि अनेक कार्य कराये गये। इसी कडी में वार्डवासियों व कालोनी वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई, जिससे अनेक सामाजिक भवन सहित अनेक सामुदायिक भवनों का वार्डो में निर्माण किया गया और आज कालोनियों में भवन निर्माण के लिये भूमि पूजन किया जा रहा है। उक्त कार्य गुणवत्ता के साथ अतिशीघ्र पूर्ण कराया जायेगा, ताकि क्षेत्रवासियों सहित कालोनी वासियों को सुख दुख सहित अन्य आयोजनों के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा और उन्हें बाहर आयोजन नहीं कराना पड़ेगा। इस अवसर पर निगम के तकनीकि अधिकारी सहित क्षेत्रवासी व कालोनी वासी उपस्थित थे।
n