राजनांदगांव। त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 के लिए जिले में तैयारी शुरू हो गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओंकार यदु की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में पंचायत आम चुनाव के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को सौपे गए दायित्वों के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी ली गई।


बैठक में बताया गया कि आगामी 18 नवम्बर को पंचायत आम चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के प्रकाशन के लिए सूचना भेजी जाएगी। 18 नवम्बर को ही मतदाता सूचियों के संबंध में सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करने के साथ दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत होगी। 25 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक दावे आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। दावों-आपत्तियों के निराकरण के अंतिम तिथि 28 नवम्बर निर्धारित की गई है। दावे-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने एवं अपीली अधिकारी द्वारा निराकरण की अंतिम तिथि 30 नवम्बर होगी। ग्राम पंचायतवार अनपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार करने के लिए 2 दिसम्बर की तारीख तय की गई है। अनपूरक सूचियों के पीडीएफ मुद्रण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को 4 दिसम्बर तक सौपना है। अनपूरक सूचियों को मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ने का कार्य 5 दिसम्बर को किया जाएगा। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 दिसम्बर को किया जाना है। बैठक में मास्टर ट्रेनर कैलाश शर्मा, दीपक ठाकुर, सभी एसडीएम, तहसीलदार, प्रोग्रामर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
n