

आरक्षण प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण








राजनांदगांव। त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 17 नवम्बर को ठाकुर प्यारे लाल सिंह नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में की जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया के लिए यहां जिले के 9 विकासखंडों के लिए अलग-अलग कमरे रहेंगे। ग्राम पंचायत वार्डों के आरक्षण के संबंध में आज आरक्षण प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को जिला पंचायत राजनांदगांव के सभाकक्ष में व्यापक प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर प्रशिक्षक कैलाश शर्मा तथा दीपक ठाकुर ने आरक्षण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में बताया गया कि पंचायत आम चुनाव के लिए सामान्य क्षेत्रों में तथा अनुसूचित क्षेत्रों में आरक्षण की प्रक्रिया अलग होगी। प्रशिक्षकों ने सामान्य क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत अर्जुनी तथा अनूचित क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायत बांधाबाजार का उदाहरण देकर आरक्षण प्रक्रिया को समझाया। प्रशिक्षकों ने बताया कि आरक्षण 2011 की जनगणना के आधार पर किया जाएगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि सामान्य क्षेत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग का आरक्षण जनसंख्या के आधार पर होगा। इसी प्रकार आरक्षण प्रावधान के अनुसार महिलाओं के लिए भी पद आरक्षित किए जाएंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओंकार यदु, जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ श्री कुर्रे, सभी एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्राम पंचायत वार्डों के आरक्षण प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
n