
मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के कुशल मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर जिले के विकासखण्ड मुंगेली के शिवप्रसाद पाठक बीआरसाव स्कूल मुंगेली के सभाभवन में आज युवा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला रमेश यादव ने स्वामी विवेकानंद जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर युवा महोत्सव का शुभारंभ किया और युवा महोत्सव में शामिल छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अपनी अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लोकराम साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचके शर्मा, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत चाली ठाकुर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। युवा महोत्सव में लोक नृत्य, लोक गीत, सुआ नृत्य, पंथी नाचा, गेड़ी दौड़, चाल, फुगड़ी, भौंरा, राऊत नाचा, करमा नाचा, पारंपरिक वेशभूषा, फुड फेस्टिवल प्रतियोगिता (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों पर आधारित) चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के विषय पर आधारित, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिता आदि विधाओं पर छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोडऩे एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंदकी जयंती के उपलक्ष्य में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

