

धमतरी। पुलिस अधीक्षक के धमतरी के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में लगातार यातायात दुरुस्त कराये जाने का कार्य किए जा रहे हैं। जिसके चलते शहर में स्पीड लिमिट बोर्ड लगाया गया है एवं शहर में 30 किलोमीटर प्रति घंटा चलने के लिए बोर्ड लगाए गए हैं एवं चौक पर जेबरा क्रॉसिंग एवं कुछ जगहों रंबलर स्ट्रीप लगाए गए हैं, डिवाइडर के बाद रोड के बीच में मीडियन लाईन लगाए गए हैं। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर जिला धमतरी के मार्गदर्शन में एवं यातायात के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का आयोजन अंबेडकर चौक में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर के उपस्थिति में आज यातायात पुलिस द्वारा स्पीड राडार मशीन लगाकर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई जिसमें स्वैप मशीन का उपयोग कर चालान की राशि ली गई एवं तेज गति एवं सिग्नल जंप के मामले में लाइसेंस निलंबन के लिए भेजी गई है।







