धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में गोकुलपुर हायर सेकेंडरी स्कूल धमतरी में स्टूडेंट पुलिस कैडेट एसपीसी का आउटडोर ट्रेनिंग दिया गया। जिसमें आउटडोर ट्रेनर आरक्षक केश राम साहू द्वारा आउटडोर की ट्रेनिंग दी गई एवं आउटडोर की जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। जिसमें सायबर क्राईमए चीट फ ण्ड,एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक के काँल, लैगिक अपराधए पाक्सो एक्ट,जे.जे. एक्ट,बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी दी गई। शक्ति टीम के द्वारा आत्म रक्षा के कुछ स्टेप डेमो के माध्यम से करके बताया गया।
आपातकाल में छात्रायें अपनी रक्षा कैसे करें।
जिसको छात्राओं ने बहुत पसंद किया शक्ति टीम द्वारा मोबाइल नंबर सभी को नोट कराया गया। उप पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती मनीषा ठाकुर द्वारा अपने उद्बोधन मे स्कुल छात्र छात्राओं को बताया की आपको हमेशा अपराध एवं अपराधो की रोकथाम के प्रति जागरूक रहना चाहिए एवं जिस चीज को हम दूसरो को करने के लिए बोलते हैं पहले अपने में आत्मसात करें फिर हम दुसरे को करने बोलें। आप लोगों में से ही कोई पुलिस बनेंगे कोई प्रशासनिक अधिकारी बनेंगे।
उप पुलिस अधीक्षक अजाक धमतरी श्रीमती सारिका वैद्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहने से ज्यादा करने पर विश्वास करें और अपने सपनों को साकार करने का सार्थक प्रयास करें उन्होंने सड़क दुर्घटना के समय जीवन बचाने में हेलमेट पहनने के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया तथा अपना मोबाइल नंबर देकर किसी प्रकार की सूचना देने की अपील की। सुबेदार रेवती वर्मा यातायात प्रभारी द्वारा भी यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिला पुलिस धमतरी द्वारा जिले के सभी स्कुलों में चौपाल लगाकर अंजोर रथ के माध्यम से स्टुडेंट पुलिस कैडेट बनाने एवं लगातार छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आउटडोर ट्रेनिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती मनिषा ठाकुर,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य, सुबेदार रेवती वर्मा, हायर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती शैलजा पांडे, मिडिल स्कूल प्राचार्य श्रीमती कविता तिवारी, एसपीसी ट्रेनर सुनीता पांडे एवं एसपीसी ट्रेनर उमेश यादव, शिक्षक जेआर साहू अभिषेक कंवर एवं प्रआर विरेन्द्र बैस यातयात,आउटडोर ट्रेनर आरक्षक केशराम जागड़े एवं आरक्षक सुशील गंगेले उपस्थित थे।
००००००००००००००००००

