धमतरी। बामुकाम बाजार पारा बेमेतरा मे बाद नमाज़ इशा को रहमते आलम कांफ्रेस का जलसा रखा गया। जिसमे महमाने खुसीसी सैय्यद शाह ग्यासुद्दीन अहमद कादरी,मो़ मुनाजिर हुसैन कादरी बदायूं शरीफ रहेंगे। जिस जलसे में जेरे कयादत मुतवल्ली व अरकाने कमेटी जामा मस्जिद बेमेतरा,जेरे सदारत हाफिज़ व कारी मो ओवेस खान खातिब व ईमाम जामा मस्जिद बेमेतरा, हाफिज़ अब्दुल सत्तार खान नयाबे इमाम जामा मस्जिद बेमेतरा,जेरे नकाबत हाजी, कारी मो.रियासत नूरी साहब गंडई, पंडरिया, रहेंगे। इस जलसे मे नाते रसूले पाक डॉ जहीरूद्दीन रहबर होगे। साथ ही इस प्रोग्राम में जिऩते कांफ्रेस हाफीज जाफर साहब बिरगांव,हाफीज मौलाना रिज़वान साहब धरसीवा, हाफीज कमरूद्दीन साहब नंदनी अहिवारा, हाफीज नौशाद आलम रिज़वी सिमगा,साजिद रजा़ साहब सरदा, हाफीज दामिरी सैमुंशीर हुसैन थान खम्हरिया,मो हाफिज कलीम रजा़ अम्बागढ़ चौकी, हाफीज इम्तियाज साहब पडकोट उड़ीसा, हाफीज मंजुर आलम देखकर, हाफीज बिलाल रजा़ सिंघनगढ़,हाफिज मो निसार साहब, हाफीज बरकतुल्ला साहब नांदघाट, हाफिज़ अब्दुल शकुर साहब खरियार रोड, अब्दुल कादिर साहब विरेन्द नगर, हाफीज अब्दुल रहमान साहब कबीरधाम, हाफीज मो मुर्शीद रज़ा साहब खातिब जामा मस्जिद गंडई होगे। जिस अज़ीमो शान प्रोग्राम की तैयारियो मे मुतवल्ली सदर साहब सै नवाब अली, नायब सदर सै कौसर अली, खंचाजी इकबाल रिज़वी,सेक्रेटरी ज़हीर कुरैशी,नयाब सेक्रेटरी मो सलीम हिंगोरा,सलीम अली मास्टर,सै अंजुम अली,सै. बशीर अली,मो.इलियास शेखानी, मो अलरखा सरवैया, सराय इंचार्ज अमीर अली, अब्दुल रहमान खान पूर्व सदर हाजी सै रज्जाक अली, सै बहादुर अली सै गुलजार अली, सै फ़ैजान अली, सैण् सैफ अली, सै अहमद अली, सै नबील अली लगे हुये है । इस जलसे में बाहर से आने वाले मेहमानो के रात के खाने का इंतेजा़म भी कमेटी की जानिब किया गया है, साथ ही औरतों के लिए खास परदे का इंतेजा़म किया गया है। वहीं इस अजी़मो-शान जलसे को कामयाब बनाने की गुज़ारिश बेमेतरा सुन्नी जामा मस्जिद के सदर जनाब सै नवाब अली साहब ने की है।
००००००००००००००००००००००

