आयुक्त ने दिए निकालने का निर्देश
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा ऋषभ नगर खंडेलवाल कालोनी में गार्डन सहित ओपन जिम का निर्माण 8 लाख की लागत से कराया जा रहा है। ऋषभ नगर निवासियों की शिकायत पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा कार्य का स्वयं निरीक्षण किये। गार्डन में ओपन जिम निर्माण में पाथवे का निर्माण संतोषजनक नहीं पाया गया। उन्होंने गुणवत्ताहीन कार्य को तत्काल रुकवाये। उन्होनें गार्डन में ओपन जिम के संबंध में उपअभियंता गिरीश दीवान को शो काज नोटिस देकर ठेकेदार मतिम शेख को गुणवत्ताहीन पेवरब्लाक पाथवे को उखाड़कर दोबारा अच्छी तरह से गुणवत्ता पूर्ण पेवर ब्लाक से पाथवे निर्माण करने निर्देश दिये। आयुक्त के निर्देश पर आज ऋषभ नगर में निर्माणाधीन गार्डन के ओपन जिम के पाथवे के पेवरब्लाक को उखाड़ा गया साथ ही उसे दोबारा अच्छी तरह से गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा किए जाने का दिया गया निर्देश।
0000000000000000000000000000

