15 दिन के भीतर वसूले बकायेदारों से 19 लाख 80 हजार रू.
बिजली बिल नहीं पटाने पर 39 उपभोक्ताओं की कटी लाइन
दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए व्यापक स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में संचारण, संधारण संभाग दुर्ग के कार्यपालन अभियंता ए.डी. टंडन के नेतृत्व में सहायक अभियंता आर.एल.सिन्हा, कनिष्ठ अभियंता निरंजन दास एवं उनकी टीम द्वारा विगत 15 दिनों से आज तक करंजा भिलाई, जेवरा सिरसा, बोरी एवं ननक_ी मुख्यालय के 36 ग्रामों में बकायादार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली हेतु सघन अभियान चलाया गया। चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत संचारण, संधारण संभाग दुर्ग में कार्यपालन अभियंता ए.डी. टंडन एवं उनकी टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 527 बकायेदारो से 19 लाख 80 हजार रुपए की वसूली की गई। बार-बार समझाइश देने के बावजूद बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 39 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। साथ ही कटे हुए कनेक्शनों की पुन: जांच भी की जा रही है। कार्यपालनअभियंता ने बताया कि विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा है, कि बिना पैसा जमा किए पास, पड़ोस अथवा खंभे से हुकिंग कर बिजली का प्रयोग ना करें, अन्यथा उनके विरुद्ध धारा 138 एवं धारा 135 के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाऐगी।
0000000000000000000000000000000

