दुर्ग। दुर्ग स्टेशन रोड स्थित रघुवीर मिष्ठान भण्डार के संचालक विजय भाई आढ़तिया (64 वर्ष) के निधन पर परिवार ने नेत्रदान का निर्णय ले दो परिवारों को रोशनी दी। विजय भाई के निधन का समाचार मिलते ही परिवार के सदस्य जयंती भाई व प्रकाश आढ़तिया ने नेत्रदान का निर्णय ले, नवदृष्टि फ ाउंडेशन के सदस्यों को जानकारी दी। विजय भाई की पत्नी विणा बेन,पुत्र शैलेश आढ़तिया,पुत्री दीपाली ने भी नेत्रदान हेतु सहमति दी। कुलवंत भाटिया ने जानकारी दी कि पूर्व में भी आढ़तिया परिवार के गोपा भाई का नेत्रदान संस्था द्वारा किया गया है, इसके आलावा आढ़तिया परिवार के 50 सदस्यों ने नेत्रदान की घोषणा कर चुके हैं, व परिवार का हर सदय निरंतर रक्तदान करता रहा है। नव दृष्टि फाउंडेशन को राज आढ़तिया व उनके परिवार द्वारा हर स्तर पर मदद मिलती रही है, जिला चिकित्सालय के नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक,अरुण सिंह व शत्रुघ्न सिन्हा ने कॉर्निया कलेक्ट कर उसे रायपुर मेडिकल कॉलेज सुरक्षित पहुँचाया, नेत्रदान के दौरान आढ़तिया निवास पर कुलवंत भाटिया, हरमन दुलाई,राज आढ़तिया, मोनिंदर सिंह शालू के आलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। नवदृष्टि फ ाउंडेशन के सदस्य अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, मुकेश आढ़तिया, मोनिंदर सिंह शालू ,प्रवीण तिवारी,धर्मेंद्र शाह, गोपी रंजन दास, प्रमोद बाघ, राजीव अग्रवाल, संतोष राजपुरोहित, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने विजय भाई आढ़तिया को श्रद्धांजलि दी।

