दुर्ग। महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ने शिक्षक नगर में स्थित पुत्री प्राथमिक शाला में ठेठवार पारा के हितग्राहियों को एपीएल राशन कार्ड प्रदान की। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार एपीएल राशनकार्ड वितरण का शुभारंभ ठेठवार पारा वार्ड से किया गया है। इसके बाद जिन वार्डो का एपीएल राशनकार्ड खाद्य विभाग से प्राप्त होगा। उस वार्ड में जाकर राशनकार्ड का वितरण किया जावेगा। राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर व पार्षद आर.एन.वर्मा, सोहन जैन, पार्षद संगीता मनीष यादव व निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने जानकारी में बताया कि जैसे-जैसे वार्डो का एपीएल राशनकार्ड पूर्ण होकर निगम को प्राप्त होगा वैसे-वैसे तिथि तय कर वार्डो में ही राशनकार्ड का वितरण किया जावेगा।
इस मौके पर महापौर श्रीमती चंद्राकर ने हितग्राहियों को बधाई देते हुये कहा अब आप लोगों को भी शासन की योजनाओं का लाभ बीपीएल परिवारों के समान एपीएल राशनकार्ड के आधार पर सुविधा और अन्य लाभ मिल सकेगा। लम्बे इंतजार और अथक प्रयास के बाद आप लोगों की मंशा पूरी हो रही है। छ0ग0 शासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा छ0ग0 सरकार के आभारी हैं, कि उन्होंने इन वर्गो के हित के बारे में चिंता किया और उन्हें भी एपीएल राशनकार्ड की सुविधा प्रदान की है। राशनकार्ड वितरण के दौरान राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, नोडल अधिकारी चंदन मनहरे, रजनीश श्रीवास्तव, अमित पटेल व अन्य उपस्थित थे।

