दुर्ग। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने सफ ाई सुपरवाईजरों, स्वच्छता निरीक्षको, दरोगाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा सभी संसाधन दिया जा रहा है, मेनपावर दिया जा रहा है बावजूद शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हैं। भ्रमण के दौरान जब हमें गंदगी कचरा नाली व गलियों में दिखाई देता है तो फि र निरीक्षक, सुपरवाईजरों को क्यों दिखाई नहीं देता। उन्होंंने सुपरवाईजरों को निर्देशित कर कहा सुबह 6.30 बजे से 2 बजे तक हर घंटे कार्य की फ ोटो वाट्सएप पर भेजें और उसकी सूची बनाकर उस कामगार के कार्य का मूल्यांकन किया जावे।
आयुक्त श्री बर्मन ने वार्डवार सफाई कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने शासन से नियुक्त पीआईयू को भी नोटिस जारी करने कहा। सफ ाई सुपरवाईजरों के वार्ड में परिवर्तन करने निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त ने समीक्षा करते हुये कहा हर एक घंटे में एसआई दरोगा, सुपरवाईजर रिर्पोट करेगें। कार्य का फ ोटो अपडेट करेंगें। उसका लिस्ट बनायेगें। इसके लिए एक कर्मचारी रवि सोनी को डाटा एनालिसीस के लिए ड्यूटी लगाने निर्देश दिये। कामगारों द्वारा बताये गये काम करेगा उसकी अलग से फोटो डाला जाए और कार्य से आयुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा सुपरवाईजर अपने विवके का उपयोग करें, अपने वार्ड क्षेत्र में जहॉ काम लगाना है सफ ाई करना है वहॉ बिना बोले कामगारों को काम पर लगायें। कहने बोलने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। जिस सफ ाई कामगार की शिकायत मिलेगा, शिकायतकर्ता से लिखित में बयान लेकर कामगार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में सुपरवाईजरों ने सफाई संसाधनों की समस्या से आयुक्त को अवगत कराये। आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा झाूड़ूए टोकनाए फावड़ाए बेलचाए व्हील डस्टबीन व अन्य सामान सुपरवाईजरों को उपलब्ध कराया जाएगा। उसकी सुरक्षा जवाबदारी उनकी रहेगी। उन्होंने कहा सफाई संसाधन न होने का बहाना न हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा प्राय: यह देखा गया कि सुपरवाईजरए स्वच्छता निरीक्षक की जानकारी में कामगार यहॉ.वहॉ बैठे देखे जाते हैंए जबकि वार्डो में कई स्थानों पर कचरा गंदगी पड़ी हुई होती है। इस संबंध में वार्ड नागरिक और जनप्रतिनिधि सीधे मुझे फोन कर सूचना देते हैं। एैसे सुपरवाईज और कामगारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिसका वे स्वयं जिम्मेदार होगें। बैठक में उन्होंने कहा सभी सफाई सुपरवाईजर, दरोगा इस बात का ध्यान रखें कि सड़क के ऊपर रेतीए गिट्टीए मिट्टी धूल पड़ा हुआ है उसे वहॉ से हटवायें। सभी एस आईए दरोगा पी0आर0 मशीन के साथ ही रसीद बुक रखें तत्काल जुर्माना लेवें। उन्होंने कहा शहर के बड़े नालाए व नालियों में घरों के पीछे गंदगी फैलायी जाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। सुपरवाईजरए दरोगाए स्वच्छता निरीक्षक यह भी देखें कि उनके वार्ड प्रभार क्षेत्र के प्रत्येक घरों से ई.रिक्शा गाड़ी कचरा ले रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा सभी कामगारों को सफाई संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है जो सुपरवाईजरोंं के माध्यम से प्राप्त करेगें। उसे वार्ड में स्थित सामुदायिक भव या अन्य कोई भवन में सुरक्षित रखें। सामान कहीं पर भी रखने से गुम होने की जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। सामान गुमने पर सुपरवाईजर व कामगार से उसकी भरपायी की जाएगी। उन्होंने कहा शहर की प्रत्येक सड़कोंए गलियों सक कचरा और धूल की अच्छी सफाई करायेंए नालियों से कचरा मलमा निकवायेंए नियमित उसे उठवायें। नालियांए या नाला में कचरा फेकते पाये जाने पर उनसे जुर्माना लेवें। समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजू सिंह सहित समस्त सफ ाई सुपरवाईजर व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
00000000000000000000000000
शहर में लगे वैध होर्डिंग्स का शुल्क जमा करायें,
फि र अवैध होर्डिंग्स पर करेंगे चर्चा – आयुक्त
दुर्ग, 10 नवंबर (हाईवे चैनल)। जिन दुकानदारों द्वारा निगम दुकानों का किराया जमा नहीं किया जा रहा है, एैसे दुकानों में जल्द ही तालबंदी की कार्यवाही पूरा किया जावेगा। इस आशय का निर्देश आज निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने राजस्व विभाग व बाजार विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये। आयुक्त ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर कहा निगम सीमा में निर्धारित संख्या से अधिक होर्डिंग्स लगाये गये हैं। होर्डिंग्स लगाने वाले एजेंसियों से पहले वैध होर्डिंग्स का शुल्क जल्द वसूल करें। इसके बाद अवैध होर्डिंग्स पर चर्चा कर निर्णय लिया जावेगा। सभी एजेंसियों को निर्देशित करें कि वे जल्द से जल्द होर्डिंग्स से विज्ञापन प्रदर्शन का शुल्क जमा कराकर कड़ी कार्यवाही से बचें। उन्होंने समीक्षा बैठक अधिकारियों को निर्देशित कर कहा जिन दुकानदारों द्वारा किराया नहीं दिया जा रहा है उनके खिलाफ कार्यवाही कर दुकान में तालाबंदी करने की कार्यवाही करें।
राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, स्पैरो कंपनी के राहुल अंकुर और उनकी टीम मौजूद थे । दुकानों का किराया और होर्डिंग्स की वसूली नहीं होने की समस्या पर आयुक्त ने अधिकारियों को दो टूक में कहा वे मुझे समस्या न बतायें। वे समय सीमा का ध्यान रखें, बैठक में ही कोई समस्या न बतायें, अपने कार्य को कर लिखित में अपनी बात रखें। ताकि संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कोई कड़ी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा बकाया टैक्स, दुकान किराया नहीं देने वालों को नियमानुसार नोटिस देवें, तत्पश्चात कुर्की और दुकानों में तालाबंदी की कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने कहा मेरे द्वारा पूछे जाने पर समस्या बताया जाता है जो आपके कार्य के प्रति लापरवाही दर्शाता है। मेरे पूछने से पहले ही अपने कार्यो को सही ढंग से पूरा कर मुझे अवगत कराया जावे। उन्होंने स्पैरो कंपनी के टीम पर नाराजगी व्यक्त कहा शासन ने आपको निकायों में वसूली की जिम्मेदारी दी है इसे निगम कर्मचारियों के समान न चलायें। उन्होंने कहा समय सीमा की बैठकए और आगामी समीक्षा बैठक में प्रगतिरत कार्य से मुझे अवगत करायें।
000000000000000000000000000

