

एप के आते ही अब तक 10 हजार से अधिक उपभोक्ता कर चुके इंस्टाल, बिजली भुगतान करने के साथ शिकायत करने की सुविधा मिलने से लोगों को सहूलियत से मिल रही है हाफ दर पर बिजली
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनते ही लोगों को एहसास होने लगा कि सरकार राज्य की जनता के साथ कदम मिला कर लोगों की जरूरत और आशा अनुरूप कार्य कर रही है। सरकार ने जनता की जरूरत को सही मायने में पहचाना और योजनाओं को उन तक पहुंचाने का काम किया है। इसके परिणामस्वरूप राज्य के लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। सरकार बनने पर किए गए वादों के मुताबिक कर्ज माफी, किसानों से समर्थन मूल्यए 25 सौ रूपए में धान खरीदी, बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं ने लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला दिया।
बिजली उपभोक्ता के बिजली कार्यालय में जाने की दिक्कत से लोगों को निजात दिलाया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की पहल ने। मुख्यमंत्री जो एक ठेठ छत्तीसगढ़ीया हैं राज्य के लोगों की जरूरत को भलीभांती जानते समझते हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी केे द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को मोर बिजली मोबाईल एप के जरिए सेवा देने की जो पहल की है, इसका लाभ लोगों को मिलने लगा है। मोर बिजली मोबाईल एप से अब तक राज्य के 10 हजार से अधिक उपभोक्ता इससे जुड़कर इसका लाभ ले रहें है।
००००००००००००००००००







