

राशन सामग्री की गुणवत्ता भी देखी, हितग्राहियों से चर्चा कर राशन के संबंध में जानकारी ली
राजनांदगांव। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने लखोली नगर वार्ड 34 में शासकीय उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दुकान का संचालन अशोक सहकारी चावल मिल एवं विपणन समिति मर्यादित राजनांदगांव द्वारा किया जाता है। कलेक्टर श्री मौर्य जिस समय दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे उस समय दुकान में राशन लेने लोगों की कतार लगी थी। श्री मौर्य ने वहीं पर हितग्राहियों से दुकान से मिल रहे राशन की मात्रा के बारे में जानकारी ली। श्री मौर्य ने हितग्राहियों के राशन कार्डों का भी अवलोकन किया। हितग्राहियों ने बताया कि उचित मूल्य दुकान से नियमित रूप से राशन मिलता है। कलेक्टर ने चावलए शक्कर और नमक की गुणवत्ता देखी। अनेक लोगों ने वार्ड में एपीएल राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की। इस मौके पर राजनांदगांव तहसीलदार श्री रमेश मोर उपस्थित थे।
……………..








