
बेमेतरा। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित युवा महोत्सव का विकासखण्ड स्तरीय आयोजन कल विकासखण्ड साजा के भटगांव किया गया। जिसमें युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग बेमेतरा के तत्वाधान में कल साजा ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव भटगांव शा.उ.मा. विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रावल,े प्रभारी खेल अधिकारी नागेश्वर तिवारी, कन्हैया साह,ू श्रीमति सीमा श्रीवास, सुश्री प्राचार्य आदि के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सरस्वती की पूजन अर्चना एवं वंदना गीत से हुआ। मंच के कार्नर से प्रतियोगिता के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टॉल में दर्शक जायको के साथ विविध विधाओ के कला प्रदर्शन को देख कर भाव विभोर होते रहे। विकास खण्ड साजा के दूरदराज गॉवों के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ के छात्र-छात्रओं एवं कई अन्य युवा कलाकार लगभग 450 की संख्या भाग लिए ।

