धमतरी। ग्राम पंचायत छाती के ग्रामवासियों के द्वारा मांग की जा रही थी कि हमारे क्षेत्र में सर्व समाज सामुदायिक भवन नहीं है जिससे हमें एक साथ मिलकर मीटिंग करने में परेशानी होती है एवं विभिन्न मांगों को लेकर विधायक रंजना साहू के निवास पहुंचकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया। जिस पर विधायक रंजना साहू ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न कार्यों को स्वीकृति प्रदान किए। जिसके अंतर्गत सर्व समाज सामुदायिक भवन मिलन चौक का लोकार्पण, वार्ड क्रमांक 15, 16 एवं 19 में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 12 एवं 13 में नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास सिर्फ निर्माण कार्य करने से नहीं होता है बल्कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है या हो रहा है उसे संरक्षित करने से विकास होता हैए कोई भी निर्मित भवन या रोड हो उसे हमें सुरक्षित रखना चाहिए उनका देखरेख करना स्वयं की जिम्मेदारी समझकर करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच महेश्वर चंद्राकर ने कहा कि हमारे ग्राम में निरंतर प्रयासों से एवं विधायक के सहयोग से निर्मान कार्य में अत्यधिक विकास हुआ है साथ ही साथ पहली बार धमतरी विधायक के द्वारा जो निर्माण कार्य को स्वीकृति दिलाई है वह पिछले 60 वर्षों में आज तक इतनी राशि एक साथ प्रदान किसी भी के कार्यकाल में नहीं किया गया है जो आज हमें प्राप्त हुआ। हमें गौरवान्वित महसूस हो रहा है मैं विधायक का समस्त ग्राम वासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। विशिष्ट अतिथि निगम सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि निश्चित ही निर्माण कार्य संपूर्ण हमारे विधानसभा क्षेत्र में होगा क्योंकि जो जनप्रतिनिधि हमारी विधायक को हमने चुना है वह विकास कार्यों को करने के लिए हमेशा सजग रहती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, शिवदत्त उपाध्याय पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष, भरत सोनी विधायक प्रतिनिधि पीजी कॉलेज, डीपेंद्र साहू, भारती खंडेलवाल, गायत्री सोनी, वीरेंद्र साहू, संतोष चंद्राकर सरपंच प्रतिनिधि, प्रीतम साहू, संतोष ;बल्लाद्ध चंद्राकर, गजानन कैलाश, दूधेश्वर यदु, गजानंद चंद्राकर, हेमंत सागर, लालचंद चंद्राकर, डिगेश्वर साहू, दौलत साहू, कांतु साहू, शेखर चंद्राकर एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
००००००००००००००००

