

कमिश्नर दिलीप वासनीकर ने संभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश








दुर्ग। कमिश्नर दिलीप वासनीकर ने आज संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की।
कमिशनर ने की आगामी धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा-कमिश्नर श्री दिलीप वासनीकर खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी 01 दिसंबर से धान खरीदी का कार्य शुरू हो जाएगा। इस लिए सारी मूलभूत पूरी कर लें। खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, किसानों का पंजीयन, बारदाना खरीदी, कांटा सत्यापन, आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 07 नवबंर किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि है श्री वासनीकर ने निर्देश दिए कि सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना में शामिल है इसलिए पूरी सावधानी से कार्य करें। अन्य जिलों एवं राज्यों का धान संभाग की मंडियों में बिक्री के लिए न आने पाए। कमिश्नर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत् दी जाने वाली सेवाओं का निराकरण समय-सीमा पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है। अत: छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के प्रावधानों का उचित क्रियान्वयन नहीं करने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर कारवाई की जाएगी। कमिश्नर ने बताया कि राज्य शासन द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम से संबंधित प्रकरणों की समय सीमा में समीक्षा की जानी है।
