भिलाई. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7, सड़क 2 स्थित राजयोग भवन में पीस स्टूडियो का उदघाटन भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी एवं वरिष्ठ ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया।इस साउंड प्रूफ पीस स्टूडियो में अत्याधुनिक साउंड उपकरण लगे है। आशा दीदी ने पीस स्टूडियो का लक्ष्य एवं उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज बच्चों सहित युवा, बुजुर्गों में तनाव अशांति, क्रोध ,चिड़चिड़ापन आदी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसे इस पीस स्टूडियो द्वारा निर्मित मेडिटेशन कमेंट्री एवं गीतों द्वारा उनके समस्याओं का समाधान कर उन्हें शांति की शीतलता प्रदान किया जाएगा इस पीस स्टूडियो द्वारा ।आशा दीदी ने पीस स्टूडियो में कॉमेंट्री द्वारा राजयोग मेडिटेशन कराकर सभी को शांन्ति की अनुभूति कराई। जिसे पहली बार रिकॉर्ड कर उदघाटन किया गया।इस अवसर पर निकों इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट भ्राता संग्राम स्वेन, श्रद्धा स्वेन, गायक बीके पोषण ,बीके रामचंद भाई सहित बड़ी संख्या में ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

