n
n
राजनांदगांव। मंदराजी सम्मान से सम्मानित सुप्रसिद्ध लोक कलाकार पूनम विराट व रंगकर्मी दीपक विराट के सुपुत्र बहुआयामी लोक कलाकार सूरज विराट का आकस्मिक निधन हो गया। ममता नगर निवासी सूरज तिवारी (विराट) 45 वर्ष की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, उसे हॉस्पिटल में भर्ती भी किया गया था, लेकिन वे अस्पताल से छूट कर वे कार्यक्रम करने चले गये जहां उसकी हार्ट प्राबलम बढ़ गई और हृदय गति रूकने से उसका शुक्रवार की रात्रि 4 बजे निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया, जहां पर अनेक कलाकार व लोक कला संगीत अनुरागी मौजुद रहे। लोककला एवं संगीत धर्मीए आत्माराम कोशा अमात्य ने बताया कि मुक्तिधाम में समस्म लोक कलाकारों द्वारा उन्हें शोक श्रद्धांजलि की गई।

