

अलीगढ़. यहां के चंडौस इलाके में युवती को घर में अकेला पाकर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद पहचान उजागर होने के डर से आरोपियों ने पीड़िता को आग लगा दी। लड़की की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला 30 अक्टूबर का है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया। इसमें पीड़िता आरोपियों के नाम बता रही है। घटना के तीन बाद शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोपी फरार हैं।
ये भी पढ़ें
व्यापारी की हत्या कर बदमाशों ने शव खेत में दफनाया, 19 दिन बाद थी बेटी की शादी








मां खेत गई थी, तभी घर में दाखिल हुए आरोपी
nजानकारी के मुताबिक, चंडौस के चिमनपुर गांव में रहने वाली 22 साल की युवती घर में अकेली थी। मां खेत में काम करने गई थी। इसी दौरान गांव के दो युवक अजय और मनीष अचानक घर में घुस गए। दोनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया गया।
nयुवती की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे। पीड़िता बुरी तरह से जल चुकी थी। इस दौरान युवती ने पड़ोसियों को आपबीती सुनाई, जिसका लोगों ने वीडियो बनाया। यह वायरल हो गया है।
nसख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
nएसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि मां की तहरीर पर आरोपियों पर दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी को साक्ष्य जुटाने और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वायरल वीडियो की भी जांच कराई जाएगी।