

दुर्ग। रायपुर में आयोजित राज्योत्सव समारोह में शुक्रवार की रात दुर्ग जिले के दो प्रतिभावान हस्तियों ने प्रदेश में जिले को गौरांवित किया। इन हस्तियों में पत्रकार रोमशंकर यादव, ग्राम डुंडेरा व लोक कलाकार कुलेश्वर ताम्रकार,दुर्ग के नाम शामिल है। राज्योत्सव में उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए जहां पत्रकार रोमशंकर यादव को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार राज्य अलंकरण से सम्मानित किया गया। वहीं लोककला को बढ़ावा देने में योगदान देने वाले लोक कलाकार कुलेश्वर ताम्रकार को दाऊ मंदराजी सम्मान राज्य अलंकरण से नवाजा गया। यह राज्य अलंकरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया, अमरजीत सिंह भगत, रविन्द्र चौबे एवं अन्य मंत्रीगण व विधायक मौजूद थे।
लोक कलाकार कुलेश्वर ताम्रकार को राज्य अलंकरण सम्मान मिलने पर दुर्ग जिला कांग्रेस साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने उनके पोलसायपारा स्थित आवास पहुंचकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व पार्षद अलताफ अहमद, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली भी मौजूद थे। पत्रकार रोमशंकर यादव के राज्य अलंकरण से सम्मानित होने पर दुर्ग प्रेस क्लब ने खुशियां जाहिर करते हुए उनका सम्मान किया एवं उन्हें बधाइयां दी।
000000000000000000000000000







