नईदिल्ली। द्वारका से नोएडा सिटी सेंटर जाने वाली ब्लू लाइन की एक ट्रेन के एक डिब्बे में आज चिंगारी के कारण धुंआ निकलने लगा जिसके चलते ट्रेन को खाली कराना पड़ा।
ब्लू लाइन पर चल रही यह ट्रेन जब करीब डेढ बजे रामकृष्ण आश्रम मार्ग स्टेशन पर पहुंची तो अंतिम कोच में स्पार्किंग के बाद धुंआ निकलने लगा जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। इसकी सूचना ट्रेन आपरेटर को दी गयी जिसके बाद ट्रेन को खाली करा लिया गया। इस घटना में किसी भी यात्री या ट्रेन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। यात्रियों के अनुसार ट्रेन में पहले से ही कुछ दिक्कत थी और यह हर स्टेशन पर रूक रूक कर चल रही थी। ट्रेन को खाली कराये जाने से कुछ समय के लिए लाइन पर इसके पीछे अनेक ट्रेनों को रोकना पड़ा।
ट्रेन को खाली कराने के बाद रामकृष्ण आश्रम स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ गयी। भीड़ को देखते हुए कुछ यात्री अपनी यात्रा अधूरी छोड़ स्टेशन से बाहर निकल गये। बाद में एक के बाद एक कई ट्रेनों के आने से कुछ देर में यात्रियों की भीड़ छंट गयी।इससे पहले भी ब्लू लाइन में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
००

