बेमेतरा। छ.ग. राज्य स्थापना दिवस पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से बेमेतरा जिले के 09 शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया और उनकी शहादत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कलेक्टोरेट के दृष्टि सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर और जिला पंचायत के सी.ई.ओ. प्रकाश कुमार सर्वे ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री श्री बघेल का शुभकामना संदेश भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने अपने इस शुभकामना संदेश में प्रदेश के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस पर कृतज्ञता पूर्वक श्रद्धा-सुमन अर्पित किये हैं। श्री बघेल ने अपने संदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धंातों के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूलमंत्र पर चलकर सभी के सहयोग से पुरखों की कल्पना के अनुरूप राज्य का निर्माण और विकास करने का संकल्प दोहराया है।
राज्य स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर बेमेतरा जिले में निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी – श्री अरूण शर्मा, श्री मोहितराम वर्मा, श्री हीरालाल सोनी, श्री केामल वर्मा, श्रीमती दयावती, श्री फिरंता मानिकपुरी, पुलिस के शहीदों के परिजन श्री सतीश कुमार दीवान, श्रीमती हेमलता साहू, श्री पुनाराम वर्मा के परिजनों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की ओर से शॉल, श्रीफल और राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाओं सहित सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन से प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है। राज्य बनने के बाद ही बेमेतरा जिला की स्थापना हुई। अविभाजित मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल होने से लोगों को आने-जाने में असुविधा होती थी। अब यह काम छ.ग. की राजधानी रायपुर में होने लगा है। लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। साथ ही साथ प्रशासनिक कसावट भी आई है। राज्य गठन के उपरांत प्रदेश में सड़क, पूल-पुलिया बनने से आवागमन सुगम हुआ है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ देश के विकसित राज्यों में शामिल होगा। जिलाधीश ने लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने कहा कि आज से 19 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था। राज्य बनने के बाद प्रदेश सर्वांगीण विकास हुआ है, अद्योसंरचना एवं संसाधन बढ़े है। सड़कों के विस्तार से दूरियॉं कम हुई। उन्होंने शहीदों के परिजनों के साहस और देश सेवा की भावना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और शहीदों के परिजनों को हमेशा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री सर्वे ने कार्यक्रम में शामिल शहीदों के परिजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ए.एसपी. श्री विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा, जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, उमाशंकर साहू, देव सिंह उइके, परियोजना अधिकारी जि.प. बी.आर. मोरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. शर्मा, डी.ई.ओ. सी.एस. ध्रुव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

