n
n
मुंगेली। मुंगेली जिला के विकास खंड पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत जगताकापा के आश्रित ग्राम खैरी मे प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी गोंड आदिवासी समाज ग्राम खैरी द्वारा हर्षोउल्लास के साथ गौरी.गौरा का स्थापना कर पर्व मनाया गया। जिसमें गांव के समाज प्रमुख दुखित राम ध्रुव,मिलऊराम ध्रुव,रामप्रसाद ध्रुव,संतोष ध्रुव,रज्जू नेताम,तिजऊराम ध्रुव,किशोर मरावी,सुनिल ध्रुव, के साथ साथ लोमश ध्रुव,रवि ध्रुव,मुकेश नेताम,अनित नेताम,अनुप मरावी, सुखराम मराव, अशोक ध्रुव, सुरेश ध्रुव, राजाराम व नरेश नेताम आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे शामिल रहे। अपनी अदिवासी संस्कृति के अनुसार पुरे विधि विधान से ईसर गौरा और गौरी रानी का विवाह सम्पन्न किया। फिर ढोल मांदर की धुन से पुजा आरती कर विसर्जन किया गया।
०००००००००००००००००

