4 परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था करें-महापौर
दुर्ग। महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर के निर्देश पर शिवनाथ नदी रोड में खेत की भूमि में निवास करने वाले चार परिवार को बगल में निर्मित पंचवटी मैरिज पैलेस में पानी सूखते तक ठहरने का सहारा मिला है महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ने निगम अधिकारी को प्रभावित चार परिवार के लिए राशन की व्यवस्था करने निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बांधा पार क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण करने के लिए तालाब का पानी को खाली किया जा रहा है । खाली किया जा रहा पानी खेत के माध्यम से श्रीनाथ नदी की ओर बहाया जा रहा है । शिवनाथ नदी रोड में चार परिवार खेत की जमीन पर कच्चा मकान बनाकर निवास करते हैं निगम द्वारा बांध तालाब से खाली किया जावरा पानी खेतों से होकर उनके घरों तक पहुंच गई है और घरों में भर गया जिसके कारण विचार परिवार सड़क पर आ गए थे महापौर को इसकी जानकारी होते ही उन्होंने निगम अधिकारियों को 49 परिवारों के लिए बगल में स्थित पंचवटी मैरिज हाल में रुकने की व्यवस्था की पानी सूख के तक विचार परिवार वहां रहेंगे इसके अलावा महापौर श्रीमती चंद्राकर द्वारा के निर्देश पर 49 परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था की गई उन सभी 4 परिवारों के घर से पानी खाली करने की व्यवस्था कर दी गई है एक.दो दिन में उनके घरो से पानी सूख जाएगा।

