

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि है आईएसआईएस में अबु बकर अल बगदादी की जगह लेने वाला आतंकी भी अमेरिकी सैनिकों द्वारा मारा गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.








मंगलवार शाम डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, अभी-अभी कन्फर्म हुआ है. अबु बकर अल बगदादी की जगह लेने वाले को भी अमेरिकी सैनिकों ने मार गिराया है. वह संभवत सबसे ऊंचा पद लेने वाला था. अब मर चुका है.
nnnnअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया था कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) का आतंकवादी सरगना अबू बक्र अल-बगदादी सीरिया में अमेरिकी ऑपरेशन में मारा गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि स्पेशल फोर्स की एक रेड के दौरान बगदादी ने खुद को सुसाइड वेस्ट पहन कर उड़ा दिया.
nnnnउन्होंने कहा, “यूएस की स्पेशल फोर्स ने साहसिक रात्रिकालीन रेड की और शानदार तरीके से अपने मिशन को पूरा किया.” ट्रंप ने कहा, “अमेरिकी सेना से डर कर वह एक डेड-एंड सुरंग में गया और मारा गया. वह अपने आखिरी समय में रोता-चिलाता, चीख पुकार करता रहा. जिस बदमाश ने दूसरों को डराने-धमकाने की इतनी कोशिश की, उसने अपने अंतिम क्षणों को पूरी तरह से भय और अमेरिकी बलों के खौफ में बिताया.”
nnnnउन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में एक भी अमेरिकी सैनिक नहीं मारा गया है लेकिन बगदादी के कई साथी उसके साथ मारे गए हैं.
n