भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने आज 26 अक्टूबर, 2019 को सीईओ सभागार में आयोजित समारोह में संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएँ) श्री ए के भट्टा एवं मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री राजीव सहगल को कार्यपालक निदेशक के पद पर पदोन्नत होने पर पदोन्नति आदेश वितरित किए।


इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री पी के दाश, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री एस खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) श्री मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री के के सिंह सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
nnnnविदित हो कि श्री भट्टा ने बीएससी (इंजीनियरिंग-मेटलर्जी) की उपाधि के अलावा एमबीए (वित्तीय प्रबंधन) में डिग्री हासिल की है। श्री भट्टा ने 10 अपै्रल, 1985 में सेल में मैनेजमेंट ट्रेनीज़ (टेक्नीकल) के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र से अपनी सेवाएँ प्रारंभ की और बीएसपी के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उप महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) के पद पर पदोन्नत होकर अपने कार्य का निर्वहन किया। वे महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर आईएसपी, बर्नपुर स्थानांतरित हुए। सेल प्रबंधन ने उन्हें पुनः 01 मई, 2019 को बीएसपी में महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएँ) के पद पर पदस्थ किया। सेल प्रबंधन ने वर्तमान में श्री भट्टा को बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) के पद पर पदोन्नति प्रदान की है।
nnnnपदोन्नति की कड़ी में सेल प्रबंधन ने बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री राजीव सहगल को स्थानांतरण के साथ दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) के पद पर पदोन्नति प्रदान की है। श्री सहगल बीटेक मेटलर्जी में डिग्री हासिल करने के बाद 09 मार्च, 1985 में मैनेजमेंट ट्रेनीज़ (टेक्नीकल) के रूप में सेल से जुड़े। वे बीएसपी के कन्वर्टर शॉप में अपना कैरियर प्रारंभ करते हुए कन्वर्टर शॉप में ही उप महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत हुए। 30 जून, 2016 को सेल प्रबंधन ने उन्हें बीएसपी के एसएमएस-2 में महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति प्रदान की। 31 दिसम्बर, 2018 को उन्हें बीएसपी में महाप्रबंधक प्रभारी (स्टील) बनाया गया। सेल प्रबंधन ने वर्तमान में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) के पद पर पदोन्नति प्रदान की है।
nnnnइस अवसर पर बीएसपी के सीईओ श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित उपस्थित संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों ने नव-पदोन्नत कार्यपालक निदेशकों को बधाई व शुभकामनाएँ दीं।
n