
दुर्ग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद श्री मोतीलाल वोरा दीवाली के दौरान अपने गृह जिले के प्रवास पर रहेंगे एवं रायपुर व दुर्ग के कांग्रेसजनों के साथ दीपोत्सव मनाएंगे। श्री वोरा 26 तारीख को शाम 7.15 की इंडिगो के नियमित विमान से रायपुर के माना विमानतल पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे अपने अनुज स्व. गोविंदलाल वोरा के गीता नगर स्थित निवास पहुंच कर परिवार एवं कांग्रेसजनों से भेंट करेंगे। जिसके बाद वे सीधे दुर्ग पद्मनाभपुर स्थित अपने निवास पहुंचेंगे जहां कांग्रेसजनों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक वे दुर्ग में अपने परिवार एवं कांग्रेसजनों के साथ समय बिताने के बाद 28 अक्टूबर को शाम 7.40 की नियमित विमान से वापस दिल्ली प्रस्थान करेंगे। आने वाले नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए श्री वोरा का यह दौरा राजनैतिक मायनों में भी अहम माना जा रहा है।
००००००००००००००००००००००००००

