मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सभी को मिलेगा पट्टा-वोरा
दुर्ग। सिकोलाभाठा के निवासियों द्वारा वार्ड में फैली गंदगी, पट्टा नवीनीकरण एवं अंडरब्रिज निर्माण से हो रही असुविधा को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के बाद विधायक अरुण वोरा वार्ड वासियों के आग्रह पर सिकोलाभाठा के दौरे पर पहुंचे। जहां पसरी गंदगी देख निगम के स्वास्थ्य अमले को फटकार लगाते हुए त्योहार के पहले सघन सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। वार्ड वासियों को उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए ही 6 करोड़ की लागत से अंडरब्रिज का निर्माण करवाया जा रहा है जो आम जनों के सहयोग से ही शीघ्रता से पूर्ण होगा। पट्टा नवीनीकरण के लिए भटक रहे लोगों को वोरा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जो जिस स्थान पर वर्षों से काबिज़ है उन्हें वहीं पट्टा दिया जाएगा कांग्रेस की सरकार रहते कोई भी बेघर नहीं होगा। पट्टा नवीनीकरण के लिए निगम एवं राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है जो भी त्रुटिवश सर्वे से छूट जाएंगे उन्हें भी पट्टा देने से वंचित नहीं रखा जाएगा और दावा आपत्ति के लिए समय सीमा देने जिला प्रशासन से चर्चा की जाएगी। इस दौरान वार्ड पार्षद शंकर ठाकुरए समाजसेवी राकेश शर्माए मुकेश ठाकुर सहित वार्डवासी मौजूद थे।

