भिलाई। पंजाबी भाईचारा समिति भिलाई तथा रोटरी क्लब भिलाई स्टील सिटी एवं इनर व्हील क्लब भिलाई स्टील सिटी, रोटरी क्लब रायपुर नार्थ के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर से बचाव सम्बन्धी जागरुकता एवं इसके निदान सम्बन्धी मार्गदर्शन एवं कैंसर रोगियों की जाँच हेतु वृहद स्तर पर शिविर का आयोजन श्री गुरुनानक सार्वजनिक धर्मशाला, हास्पिटल सेक्टर मेें आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पंजाबी भाई चारा समिति के अध्यक्ष तथा रोटरी क्लब भिलाई स्टील सिटी के डायरेक्टर सी.एस.बाजवा के द्वारा सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए श्री गुरुनानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर इस प्रकार के आयोजन की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ अर्पण चर्तुमोता, डॉ. रमेश कोठारी, डॉ. अम्बर गर्ग जो कि संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर से विशेष रुप से पधारे थे। कार्यक्रम में उपस्थित स. पलविन्दर सिंघ रंधावा अध्यक्ष सुपेला गुरुद्वारा, श्रीमती बीना सजीब अध्यक्ष इनर व्हील क्लब, प्रसिद्ध समाज सेवी श्रीमती रोहिणी पाटणकर, प्रसिद्ध चिकित्सक सुरेश शर्मा तथा अखिलेश यादव का स्वागत किया गया। संजीवनी ब्ठब्ब् न्ै।कैंसर हॉस्पिटल रायपुर के कैंसर सर्जन डॉ. अर्पण चर्तुमोता ने बताया कि अक्टूबर महीने को स्तन कैंसर जागरुकता माह के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर के मरीज बहुत बढ़ रहे हैं जिसका मुख्यत: कारण दिनचर्या में बदलाव, मोटापा, आलस्य जीवन, बच्चों को दूध न पिलाना, बांझपन, हार्मोनल रिपलेसमेंट ट्रीटमेंट, शराब आदि है। उन्होंने बताया कि फ्रोजन सेकशन की मदद से 80 प्रतिशत स्तन कैंसर में स्तन बचाया जा सकता है व फ्रोजन सेकशन मशीन की मदद से कैंसर रिक्युरेंस भी कम होता है। उन्होंने बताया कि जेनेटिक टेस्ट जैसे ओनकोटाइप क्ग्ए आदि आधुनिक टेस्ट से पता चल सकता है कि इन्हें कीमोथैरेपी की जरुरत है या नहीं। डॉ. रमेश कोठारी रेडियोलॉजिस्ट ने बताया कि मल्टी मोबैलिटी ट्रीटमेंट की मदद से स्तर कैंसर का ईलाज किया जा सकता है। उन्होंने कीमोथैरेपी सर्जरी, टार्गेटेट थैरेपी के बारे में जानकारी दी। इन्होंने बताया कि कैंसर के परीक्षण के लिए ही च्म्ज् ब्ज् ैब्।छसे देखा जा सकता है कि कैंसर कौन से स्टेज पर है और कैसे ईलाज किया जा सकता है। डॉ. अम्बर गर्ग रक्त रोग विशेषज्ञ और बोन मैरो ट्रान्सप्लान्ट विशेषज्ञ ने रक्त रोग और रक्त कैंसर के लक्षण एव उपचार के विषय में जानकारी दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट रुप से उपस्थित चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उदय बावशे द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन विश्व रतन सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष रुप से श्री बी.एल. नेब, स. बच्चन सिंघ, कुलदीप सिंघ, जेम्स नचिकेत रोटेरियन, एस. सजीव, श्रीमती साजन जेम्स, श्रीमती सिन्हा, श्रीमती रविन्दर कौर बाजवा विशेष रुप से उपस्थित थे।
०००००००००००००००००००००

