बैठक में पूरी जानकारी के साथ आए अधिकारी
बेमेतरा। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए किसान पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने अगले माह 15 नवम्बर से शुरू होने वाली धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जिले की 54 सहकारी समितियों के अंतर्गत गत वर्ष 86 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गये थे। श्रीमती राजपूत तिवारी ने धान उपार्जन केन्द्रों में जनरेटर कम्प्युटर सिस्टम कांटा बाट का सत्यापन नमी मापक यंत्र बारदाना के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि से फसल बीमा की लंबित दावा राशि के भुगतान एवं चना प्रोत्साहन राशि के संबंध में जानकारी लेते हुए किसानों को शीघ्र भुगतान करने केे निर्देश दिए। बैठक के दौरान राजीव गांधी आश्रय योजना के अतर्गत नगरीय निकाय क्षेत्रों में निवासरत लोगों को आबादी पट्टा का वितरण किया जाना है, इसके पूर्व सर्वे कर पात्रता रखने वाले हितग्राहियों के सर्वे कार्य के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी से एपीएल राशन कार्ड वितरण के संबंध में जानकारी ली। खेल अधिकारी से युवा उत्सव एवं नेशनल ट्रायवल डांस फैस्टिवल की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती राजपूत तिवारी ने जिला कौशल विकास प्राधिकरण के एपीओ से वीटीपी के पंजीयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में पंजीयन कराने के निर्देश दियेे गए। कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के एक आश्रम एवं 20 छात्रावासों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। छात्रावासों में मूलभूत सुविधा, बेहतर साफ-सफाई, खान-पान का उचित प्रबंध, छात्रावास का बेहतर रखरखाव आदि के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा।
जिलाधीश ने सामाजिक आर्थिक जनगणना के प्रगति के संबंध में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी से जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक के दौरान जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर जनचैपाल एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निवास, प्रभारी मंत्री, राज्य सचिवालय, जन शिकायत निवारण (पीजीएन), कमिश्नर कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की और उनका निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, सहित नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
०००००००००००००००००००००००००

