

अत्यधिक रजिस्ट्रेशन होने के चलते कलश की संख्या 3100 से बढ़ाकर किया गया 5100








कथा स्थल में पंद्रह हजार श्रोताओं के बैठने की कि जा रही है व्यापक व्यवस्था
nnnnnnnnnnnnजामुल.प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच जामुल के तत्वाधान में दिनांक 24 नवंबर 2019 से 02 दिसंबर 2019 तक आयोजित श्री शिव कथा कि तैयारियां जोरशोर से चल रही है,
nnnnआयोजक ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि शिवपुरी जामुल में मलुकपीठाधीश्वर डॉ राजेन्द्र दास जी महराज के प्रिय चरणानुरागी शिष्य आचार्य श्री मनोज कृष्ण शास्त्री जी महाराज (श्री धाम वृंदावन) के श्री मुख से श्री शिव कथा कि अमृतवर्षिणी रसधारा दिनांक 24 नवंबर से 02 दिसंबर 2019 समय दोपहर 01:00 बजे से 04:00 बजे तक प्रवाहित होगी। जिसमें सर्वप्रथम 5100 कलश की भव्य शोभा यात्रा महादेव की अद्भुत झांकियों एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रदर्शित करती झांकियों के साथ निकाली जाएगी द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना, पचास हजार पौधों का निःशुल्क वितरण, ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा कथा स्थल में पंद्रह हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
nnnnशोभा यात्रा में कलश धारण करने वालों की संख्या पूर्व में 3100 निर्धारित की गई थी पर निर्धारित संख्या से अत्यधिक रजिस्ट्रेशन होने के कारण अब 5100 कलश की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है हमारे संस्कार मंच के सदस्य प्रत्येक घरों में जा कर रजिस्ट्रेशन करने का काम कर रहे हैं, कलश रजिस्ट्रेशन करने हेतु सदस्यगण सुरड्डुंग के वार्ड 19 व 20 पहुंचे जहां लोगों को पहले से ही जानकारी थी और अपना रजिस्ट्रेशन कराने संस्कार मंच के पदाधिकारियों का इंतजार कर रहे थे जैसे ही मंच के सदस्य सुरड्डुंग पहुंचे माताऐं अपने घरों से निकल कर स्वतः ही रजिस्ट्रेशन कराने लगी और इस आयोजन को जामुल – सुरड्डुंग का सौभाग्य बताया।
nnnnnnnnn