

दुर्ग। पुलिस प्रशासन व निगम प्रशासन के द्वारा आज बाजार क्षेत्र में सड़क पर पचरा कुर्सी टेबल आदि लगाकर त्योहारी सीजन के सामग्री बेचने वालों के को हटाकर तीन लोगों के फर्नीचर का सामान जप्त किया गया आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर जब सामान के मालिकों से जुर्माना वसूल कर सामान वापस दिया गया और हिदायत दी गई कि बाजार के अंदर किसी भी दुकान के सामने कोई भी ठेलाए पसराए टेबलएआदि लगाकर अव्यवस्था ना फैलाएं। अन्यथा अव्यवस्था फैलाने वालों के साथ ही जिन दुकानों के सामने पसरा ठेला दुकाने लगी हुई पाई जाएगी उन दुकानों के मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । अत: अनुरोध है कोई भी दुकानदार अपने दुकान के सामने किसी भी प्रकार से पसरा ठेला आदि न लगने दें। कार्यवाही के दौरान पुलिस प्रशासन यातायात पुलिस बल और नगर निगम दुर्ग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।
उल्लेखनीय है कि दीपावली पर पर्व के अवसर पर अधिक संख्या में बाजार के अंदर बड़े बड़े पक्के दुकानों के सामने टेबल कुर्सी पसरा ठेला लगाकर त्योहारी सीजन का सामान विक्रय किया जाता है जिससे बाजार क्षेत्र में आवागमन अवरुद्ध हो जाता है बाजार आने वाले लोगों को काफ ी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस बात को देखते हुए एडिशनल एसपी के निर्देशन में निगम वाह यातायात पुलिस विभाग की बैठक लेकर कार्य यह बनाई गई थी आज उस कार योजना के तहत बाजार क्षेत्र में मोती कांप्लेक्स से लेकर मान होटल तक इंदिरा मार्केट कुमार चौक के आसपास जूता चप्पल लाइन क्षेत्र में बड़े दुकानों के सामने कुर्सी टेबल पचरा आदि लगाकर व्यवसाय करने वालों को हटाया गया इस दौरान लक्ष्मी नारायण साहू जितेश साजिदा नवीन पण्डा के सामानों को जप्त किया गया पुलिस यातायात विभाग और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर बाजार के अंदर भ्रमण किए सभी दुकानदारों को चेताया गया कि बाजार में के अंदर उनकी दुकानों के सामने कोई भी कुर्सी टेबल पर्स ठेला लगाकर व्यवसाय न करें इसका ध्यान रखें अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।







