

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम, भिलाई के उडऩदस्ता की टीम ने निगम क्षेत्र अंतर्गत होटल, रेस्टोरेंट, किराना दुकान, बाजारए प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग रखने वालों का निरीक्षण करते हुए कार्यवाही की। जिसमें वार्ड 08 सनातन नगर कोहका के मैगी/नूडल्स फैक्ट्री में अशुद्धता पाये जाने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा समझाइश दी गई। निगम क्षेत्र के अन्य स्थानों पर बचे हुए बासी खाद्य पदार्थ, नालियों पर कचराए सफाई व्यवस्था, लायसेंस आदि की जायजा लिया गया तथा ऐसे प्रतिष्ठान जो बिना लायसेंस के चलाये जा रहे थे उनसे दाण्डिक शुल्क वसूलकर निगम कोष में जमा कराया गया साथ ही चेतावनी दी गई की बिना लायसेंस संचालन करने पर नगर निगम अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा सकती है। निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा जय अम्बे डेयरी एण्ड स्वीट्स, श्री नील कंइेश्वर होटल, भिलाई चिकन राईस कार्नर, श्री शुभम फर्नीचर, सोनी मोबाईल्स, सोनी डेलीनीड्स, जय भोले चाय नास्ता सेन्टर, जेएसआर मोबाईल रियपेरिंग, एवं अन्य कुल 12 दुकानों/प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर कार्यवाही की तथा 08 हजार रुपये अर्थदण्ड वसूल किया।
०००००००००००००००००







