

घर-घर जाकर पूछा जा रहा है पट्टा है, क्या पट्टा खरीदा दिया गया है, बनाया जा रहा है वार्ड का नजरी नक्शा
दुर्ग। शासन के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में नजूल आवासीय भूमि में काबिज लोगोंं को जारी पट्टा का सर्वेक्षण कार्य के तहत् नगर पालिक निगम दुर्ग के सभी 60 वार्डो में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज कचहरी वार्ड के आनंद नगर और गुरुघासीदास वार्ड में पट्टा सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वार्ड बस्ती स्वच्छता के लिए सफाई अमला को निर्देशित कर कहा जिनके घर के सामने व नाली में कचरा दिखायी देने पर उनके खिलाफ जुर्माना का कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, रवि मिश्रा, सिद्धांत शर्मा, व निगम का अन्य अमला मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन की टीम द्वारा पट्टेधारियों का सर्वे कार्य शहरी आबादी में क्षेत्र प्रारंभ कर दिया गया है। शनिवार को आज निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज कचहरी वार्ड और गुरुघासीदास वार्ड में पट्टा सर्वेक्षण कार्य का अवलोकन किया गया। उन्होंने मौके पर पट्टाधारियों के पट्टा की जांच की। उन्होंने वार्ड निवासियों को बताया शासन द्वारा पट्टाधारियोंए के साथ जिनके पास पट्टा नहीं हैए और कोई पट्टा खरीद उपरोक्त जगह पर काबिज है इनका सर्वे किया जा रहा हैं। निगम के 43 कर्मचारियों की ड्यूटी पूरे 60 वार्डो के लिए लगायी गयी है। कल 18 अक्टूबर को नयापारा वार्ड, मरार पारा, ठेठवार पारा, सिकोला भाठा, सिकोला बस्ती दक्षिण, शहीद भगत सिंह वार्ड दक्षिण, स्टेशनपारा वार्ड, संतराबाड़ी वार्ड, पचरीपारा, आपापुरा वार्ड, रामदेव मंदिर वार्ड, गंजपारा, मिलपारा, कचहरी वार्ड, सुराना कालेज वार्ड, गुरुघासीदास वार्ड, बोरसी वार्ड पूर्व, बोरसी वार्ड उत्तर, पोटियाकला दक्षिण, पुलगांव, बघेरा, उरला पश्चिम, उरला पूर्व, कातुलबोर्ड दक्षिण में कुल 278 लोगों का सर्वे किया गया। उन्होंने बताया 30 अक्टूबर तक शासकीय, नजूल, और निगम की जमीन पर काबिज लोगों सत्यापन किया जाएगा। काबिज जमीन की नापजोख सभी नोडल अधिकारी सर्वे के दौरान कर रहे हैं। पट्टा सर्वे कार्य के बाद उसमें दावा आपत्ति मंगाई जाएगी । जिसमें लोगों को सात दिनों की सुनवाई का मौका दिया जाएगा।
०००००००००००००००००








