निगम क्षेत्र के बाजारों में कुम्हारों को दी गई दीया विक्रय करने की सुविधा
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के गांधी चैाक, शनिचरी बाजार, पंचशील बाजार, इंदिरा मार्केट, सिकोला बाजार, महिला समृद्धि बाजार व अन्य बाजारों में निगम क्षेत्र के कुम्हारों तथा आस-पास ग्रामीण अंचल से दीपावली पर्व पर दीया विक्रय करने शहर आने वाले कुम्हार, दीया और अन्य सामग्री बाजार में व्यवस्थित और सुविधा ढंग से विक्रय कर सकते हैं। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने राजस्व विभाग और बाजार विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है, कि बाजार में कुम्हारों को एक लेन में बैठाने की व्यवस्था करें। उन्हें कोई तकलीफ न हो इसका ध्यान रखें। बाजार में सड़क और गली क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवरोध न हो, किसी भी प्रकार के वाहन वहॉ न जाए दीया विक्रय के लिए यत्र-तत्र अव्यवस्थित पसरा आदि न लगायें।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों एडिशनल एस पी के निर्देशन में नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर दीपावली के मौके पर बाजार क्षेत्र में सुगम यातायात और आवागमन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये है। इसके लिए तीन स्थानों पर अस्थायी पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। बाजार क्षेत्र में व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी और निगम अमला कल बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर सड़क पर पसरा लगाने वालों को पसरा हटा लेने की हिदायत दी गई है। पुलिस बल और निगम अमला इंदिरा मार्केट पार्किंग के सामनेे, मिष्ठान भंडार के पास, मटन मार्केट के सामने सड़क को घेर कर सब्जी पसरा लगाने वालों को हटाने की चेतावनी दी गई। वहीं बड़े दुकानदारों को चेताया गया कि अपने दुकानों के सामने किसी को भी पसरा ठेला न लगाने दें। अमला ने पूरा बाजार क्षेत्र में फ ूल बाजार, पिं्रया श्रृंगार सदन, महात्मा गांधी स्कूल के पास, प्रेस काम्पलेक्स, सोनाली रेस्टोरेंट, गोपाल होटल एरिया, कुॅआ चैाक क्षेत्र का भ्रमण कर सभी ठैला, पसरा दुकानदारों को हिदायत दी गई। अमला ने शीला होटल के सामने इंदिरा मार्केट दुकानदारों के दुकानों में जाकर उन्हें समझाईश देते हुये कहा अपने दुकानों का सामान बाहर तक न रखें। इसके अलावा अपने दुकानों के सामने किसी भी प्रकार की वाहनें खड़ी न होने देवें। दुकान में आने वाले ग्राहकों से निवेदन कर कहें वे अपनी वाहनें पार्किंग में खड़ी करें। उन्होंने भ्रमण के दौरान व्यापारियों को छोटे फ ुटकर पसरा वालों को बताये कि 19 अक्टूबर से सड़कों पर अवैध रुप से ठेला पसरा लगाकर अव्यवस्था फैलाने वालों पर कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। अत: आप सभी से अपील व अनुरोध है कि त्योहारी सीजन की सामग्री विक्रय करने बाजार क्षेत्र का मार्ग और गलियों को किसी भी प्रकार से अवरोध न करें। व्यवस्थित ढंग से दुकानें लगाने अपना व्यवसाय कर नगर पालिक निगम दुर्ग और पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

